पाला सटाके: एक तरफ पवन सिंह का भोजपुरी गाना, दूसरी ओर रात में बीच सड़क पर इस लड़की के डांस का VIDEO
नई दिल्ली. भोजपुरी फिल्मों के पावरस्टार पवन सिंह न सिर्फ अपने दमदार अभिनय, बल्कि शानदार आवाज के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों 8 साल पुराना उनका एक भोजपुरी दाना ‘केवड़िया के पाला सटाके’ ट्रेंडिंग पर है, जिस पर लोग डांसकर अपना वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इसी बीच एक लड़की ने इसी गाने पर रात में बीच सड़क पर डांस किया है, वो भी कार की लाइट में.. जो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है. बता दें, इस लड़की का नाम अलीशा मोटवानी है, जो एक डिजिटल क्रिएटर हैं.
![]()











