मीरजापुर/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल राजेश प्रकाश और मुख्य वन संरक्षक सुशांत शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार को वन विभाग से संबंधित प्रकरणों की अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मुख्य वन संरक्षक कार्यालय, मीरजापुर में संपन्न हुई। बैठक से पूर्व मंडलायुक्त एवं मुख्य वन संरक्षक ने कार्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
बैठक में मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही जिलों में लंबित तथा प्रगति पर चल रहे वन विभाग से जुड़े सभी प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई। संबंधित प्रभागीय वनाधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं ने अपने-अपने प्रकरणों की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर, भदोही और सोनभद्र (वीसी के माध्यम से), प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र आशुतोष जायसवाल, कैमूर वन्य जीव विहार मीरजापुर के डीएफओ तापस मिहिर, मीरजापुर के डीएफओ राकेश कुमार, भदोही के डीएफओ विवेक कुमार, ओबरा के डीएफओ दिलीप तिवारी, रेनुकूट के डीएफओ कमल कुमार सहित विभिन्न निर्माण विभागों के अधिशासी अभियंता व ओबरा तापीय परियोजना के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त ने सभी विभागों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि समन्वय के साथ कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी बाधाएं कार्यों में आ रही हैं, उनका समय रहते निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि क्षेत्र के विकास से जुड़े वन विभाग के प्रकरण बिना देरी आगे बढ़ सकें।
मंडलायुक्त ने बताया कि प्रगति की अगली समीक्षा बैठक 26 दिसंबर 2025 को विन्ध्याचल मंडल के आयुक्त कार्यालय, मीरजापुर में आयोजित की जाएगी।
![]()












