Last Updated:
अमिताभ बच्चन ने एक वक्त बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्मों का दौर देखा. मगर जंजीर से ये मनहूस समय पलटा. मगर जंजीर से ठीक पहले एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें उन्होंने पहली बार डबल रोल प्ले किया.
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने करियर में खूब उतार-चढ़ाव देखा है. एक वक्त था जब उन्होंने बैक टू बैक हिट फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ाया तो एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने बैक टू बैक 12 फ्लॉप फिल्में दी थीं. वो पल ऐसा था मानो वह फिल्मों में काम करना छोड़ देंगे. उन्हें कोई उम्मीद जो नहीं दिख रही थी. मगर जब 11 फ्लॉप देने के बाद 12वीं फिल्म कर रहे थे तो अमिताभ बच्चन ने एक सुपरस्टार हीरोइन का सहारा लिया. ये ट्रिक भी काम न आई और उन्होंने करियर की 12वीं फ्लॉप फिल्म दी.
अमिताभ बच्चन की किस्मत पलटी थी जंजीर के बाद. जंजीर से पहले उन्होंने 12 लगातार फ्लॉप फिल्में दीं. इस ब्लॉकबस्टर से ठीक पहले बिग बी ने एक फिल्म की थी. जिसमें उन्होंने वो सब पैतरें अपनाए जिससे की वह हिट हो जाएं. मगर उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और वो मूवी भी फ्लॉप हो गई.
पहली बार अमिताभ बच्चन ने किया डबल रोल

ये फिल्म है 1973 में आई ‘बंधे हाथ’, जिसमें अमिताभ बच्चन ने पहली बार डबल रोल प्ले किया. मगर ये ट्रिक भी काम न आ सकी. इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में मुमताज को कास्ट करने के लिए भी जी जान लगा दी थी. उन्हें लग रहा था कि दोनों की जोड़ी कमाल दिखा सकती है. मगर ये पैतरा भी काम न आया और ‘बंधे हाथ’ फ्लॉप निकली.
मुमताज का सहारा लिया
‘बंधे हाथ’ में पहली बार अमिताभ बच्चन और मुमताज ने साथ में काम किया था. ये दोनों की आखिरी फिल्म भी थी. फिर दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया. एक दिलचस्प बात ये भी है कि जब अमिताभ बच्चन बैक टू बैक फिल्मों के साथ स्ट्रगल कर रहे थे तो मुमताज बड़ा नाम हुआ करती थीं.
जंजीर के बाद फिर से हुई री-रिलीज
बंधे हाथ, फिल्म जंजीर (1973) से ठीक पहले रिलीज हुई थी. लेकिन तब किसी ने खास ध्यान नहीं दिया. जंजीर की सफलता के बाद जब बंधे हाथ को दोबारा कई जगह री-रिलीज किया गया तो इसने अच्छा परफॉर्म किया.
बंधे हाथ फिल्म के बारे में
‘बंधे हाथ’ साल 1973 में रिलीज हुई. जिसे ओपी रलहान ने डायरेक्ट की. अमिताभ बच्चन और मुमताज के अलावा अजीत रंजीत, मदन पुरी, आसित सेन, टुटटुन से लेकर पिंचू कपूर जैसे सितारे नजर आए. फिल्म में आरडी बर्मन का म्जूयिक हुआ. फिल्म में किशोर कुमार, लता मंगेशकर और आशा भोसले ने गाए थे.
About the Author

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
![]()











