अनपरा/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना अनपरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना अनपरा पुलिस ने कुल्हाड़ी से हमला करने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना अनपरा पर पंजीकृत मु.अ.सं. 186/2025, धारा 115(2), 118(2), 352, 351(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) से संबंधित वांछित अभियुक्त बब्बू सिंह पुत्र सोनू सिंह, निवासी लाल टावर, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 38 वर्ष को आज दिनांक 16 दिसम्बर 2025 को प्रातः लगभग 10:22 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि दिनांक 30 नवम्बर 2025 को प्रातः करीब 08:00 बजे अभियुक्त बब्बू सिंह ने चंदन शर्मा उर्फ विश्वकर्मा पुत्र धर्मदयाल विश्वकर्मा, निवासी ग्राम कहुआनाला, बीना मार्ग परासी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 34 वर्ष, के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।
थाना अनपरा पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित एवं सटीक कार्रवाई के चलते अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सच्चिदानन्द दास, उप निरीक्षक धर्मनारायण भार्गव तथा हेड कांस्टेबल सुनील यादव, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
![]()












