अनपरा/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। हिण्डालको रेनुसागर पावर डिवीजन के आवासीय परिसर स्थित आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में दिशिता महिला मंडल रेनुसागर के तत्वावधान में दो दिवसीय भव्य शरद मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक बर्मा तथा विशिष्ट अतिथि हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड श्री आर.पी. सिंह ने सपत्नीक दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती इंदु सिंह एवं एचआर हेड श्री आशीष पांडेय के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इससे पूर्व यूनिट हेड श्री आर.पी. सिंह एवं दिशिता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती इंदु सिंह ने आगंतुक अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उद्घाटन के पश्चात मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने दिशिता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह एवं उनकी टीम के साथ मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया तथा खानपान स्टालों पर उपलब्ध लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा। अतिथियों ने महिला मंडल की सदस्यों के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक बर्मा ने कहा कि इस प्रकार के मेले न केवल मनोरंजन का माध्यम होते हैं, बल्कि आपसी भाईचारे, सौहार्द और सामाजिक समरसता का भी संदेश देते हैं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को समाज की प्रगति की बुनियाद बताते हुए महिलाओं से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने, शिक्षा को प्राथमिकता देने और आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यूनिट हेड श्री आर.पी. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि दिशिता महिला मंडल द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयास निश्चित रूप से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। क्लस्टर एचआर हेड श्री जसबीर सिंह ने मेले के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि दिशिता महिला मंडल रेनुसागर सदैव समाजहित में उत्कृष्ट कार्य करता रहा है। वहीं एचआर हेड श्री आशीष पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।

हजारों की संख्या में दर्शकों से भरे प्रांगण में शरदोत्सव मेले का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। मेले में खानपान के स्टालों के साथ बच्चों के लिए विभिन्न खेल, मिकी माउस, टॉय ट्रेन, झूले, फैशन एवं घरेलू उपयोग की वस्तुओं के स्टाल लगाए गए। इसके अलावा मीरजापुर एवं भदोही के कालीन, चुनार की क्रॉकरी, कश्मीर के पारंपरिक वस्त्र एवं सजावटी सामान तथा ऑटोमोबाइल गाड़ियां मेले के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। विशेष रूप से महिला मंडल की सदस्यों द्वारा लगाए गए खानपान स्टालों की आगंतुकों ने खूब सराहना की।

खरीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार की छूट योजनाएं भी शुरू की गईं। कार्यक्रम के अंत में दिशिता महिला मंडल द्वारा लकी ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। मेले का सफल संचालन बबिता त्रिपाठी एवं पूनम तिवारी द्वारा रोचक अंदाज में किया गया। कार्यक्रम का समापन सचिव तूलिका श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री बृजेश सिंह, चौकी इंचार्ज श्री संतोष सिंह सहित रेनुसागर के वरिष्ठ अधिकारी संजय श्रीमाली, मनु अरोड़ा, नरेंद्र पाठक, मृदुल भारद्वाज, कुमार हर्षवर्धन, लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश नारायण, के. संतोष, सदानंद पांडे, संतोष श्रीवास्तव, राजनाथ यादव, वकील विश्वकर्मा, परवेज आलम, पत्रकार बंधु, दिशिता महिला मंडल की सदस्याएं तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शरद मेले को सफल बनाने में दिशिता महिला मंडल के साथ-साथ सभी विभागों का सराहनीय योगदान रहा।
![]()












