सिंगरौली/एबीएन न्यूज। कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की दूधीचुआ परियोजना में सोमवार को अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य शुभारंभ हुआ। खेल भावना और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर 15 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2025 तक चलेगी।
इस अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं एवं इकाइयों की कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के माध्यम से कर्मचारियों में खेल के प्रति रुचि, शारीरिक फिटनेस और टीम भावना को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक (दूधीचुआ) श्री विनोद कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, दूधीचुआ क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय जेसीसी एवं स्पोर्ट्स समिति के सदस्य सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में ब्लॉक-बी क्षेत्र और कृष्णशिला क्षेत्र की टीमों के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें ब्लॉक-बी क्षेत्र की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 58 रनों से जीत दर्ज की। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला झिंगुरदा एवं ककरी क्षेत्र की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें झिंगुरदा क्षेत्र ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ककरी क्षेत्र को 131 रनों से पराजित कर विजय हासिल की। खिलाड़ियों के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन और दर्शकों की मौजूदगी से प्रतियोगिता का माहौल बेहद जोशीला रहा। आयोजन समिति ने उम्मीद जताई कि आगामी दिनों में भी मुकाबले रोमांचक होंगे और प्रतियोगिता सफलता के नए आयाम स्थापित करेगी।
![]()














