सिंगरौली/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत (एनएससी) के तत्वावधान में निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत आगामी गुरुवार, 18 दिसम्बर से तीन दिवसीय नि:शुल्क बधिरता निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
शिविर के दौरान नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा उपस्थित लोगों का बधिरता निवारण से संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण के माध्यम से श्रवण क्षमता की जांच की जाएगी तथा आवश्यक परामर्श और मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। आसपास के क्षेत्रों के स्थानीय नागरिक इस शिविर में पहुंचकर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार यह शिविर विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी होगा, जिन्हें सुनने में कठिनाई की समस्या है अथवा जो समय पर जांच न होने के कारण उपचार से वंचित रह जाते हैं। शिविर के माध्यम से ऐसे मरीजों की पहचान कर उन्हें उचित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
गौरतलब है कि एनएससी, जयंत द्वारा सीएसआर के तहत समय-समय पर स्थानीय समुदाय के लिए विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। इन शिविरों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है। आगामी बधिरता निवारण शिविर भी इसी क्रम में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
![]()












