लखनऊ/एबीएन न्यूज। शीत ऋतु के दौरान घने कोहरे में ट्रेन संचालन के समय उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने और रेल संरक्षा को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा सीतापुर रेलवे स्टेशन स्थित एकीकृत क्रू लॉबी में एक महत्वपूर्ण ‘संरक्षा सेमिनार’ का आयोजन किया गया। यह सेमिनार मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ, जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती नीतू एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कन्नौजिया की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सेमिनार के दौरान लोको पायलटों, ट्रेन मैनेजरों एवं स्टेशन स्टाफ को कोहरे के समय सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए विशेष रूप से काउंसलिंग की गई। अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती नीतू ने उपस्थित कर्मचारियों से संवाद करते हुए कहा कि कोहरे के दौरान दृश्यता कम होने की स्थिति में सिग्नलों की सही पहचान, फॉग सेफ डिवाइस का समुचित उपयोग, गति नियंत्रण, सतर्कता तथा संरक्षा नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने सप्ताहिक विश्राम के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रेलकर्मी ही सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान पूर्ण सतर्कता बरतने और निर्धारित संरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री अश्विनी कुमार तिवारी, सहायक मंडल इंजीनियर/सीतापुर श्री आर.के. मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे। सेमिनार के माध्यम से कोहरे के मौसम में रेल परिचालन को सुरक्षित और सुचारू बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।
![]()













