लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गोमतीनगर और मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशनों पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में संचालित किया गया।
बस रेड जांच के माध्यम से किए गए इस अभियान के अंतर्गत गाड़ी संख्या 15114, 15009, 15053 एवं 55087 में व्यापक स्तर पर टिकट जांच की गई। जांच के दौरान कुल 56 बिना टिकट अथवा अनियमित रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे रेल प्रशासन द्वारा कुल 19,365 रुपये का राजस्व अर्जित किया गया। इसके साथ ही 9 यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष ट्रायल हेतु प्रस्तुत किया गया।

अभियान के दौरान महिला कोचों में अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे पुरुष यात्रियों को तत्काल उतारकर जनरल कोच में भेजा गया। वहीं स्लीपर एवं थ्री एसी श्रेणी में अनियमित रूप से यात्रा कर रहे दैनिक यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया। वाणिज्य चेकिंग टीम द्वारा ऐसे यात्रियों को भविष्य में बिना टिकट अथवा अनियमित रेल यात्रा न करने की सख्त हिदायत दी गई। रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और राजस्व संरक्षण के उद्देश्य से इस प्रकार के जांच अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
![]()











