मीरजापुर/एबीएन न्यूज। आयुक्त विन्ध्याचल मंडल मीरजापुर श्री राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में मंडलीय स्तर की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन के समस्त वरिष्ठ अधिकारी, वन विभाग, खनिज विभाग, राजस्व विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी तथा खनन पट्टाधारक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने डीजीएमएस द्वारा बंद की गई 37 खदानों को लेकर गंभीर रुख अपनाते हुए उच्च स्तरीय संयुक्त जांच टीम के गठन के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गठित जांच टीम एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। मंडलायुक्त ने संकेत दिए कि जिन खदानों में निदेशक, खान सुरक्षा द्वारा सरफेस प्लान एवं सुधारात्मक कार्य योजना प्रस्तुत कर दी गई है, उन्हें पुनः प्रारंभ करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मंडलायुक्त ने कहा कि जनपद में वन अनापत्ति के लिए लंबित 13 क्षेत्र, पत्थर व मोरम के 24 क्षेत्र, पर्यावरण स्वीकृति (ईसी) हेतु लंबित 12 क्षेत्र तथा डीएसआर में शामिल 10 क्षेत्र, इस प्रकार कुल 59 क्षेत्रों में शीघ्र आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर उन्हें विज्ञापित किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे आम जनमानस को उपखनिज जैसे गिट्टी और बालू की आपूर्ति आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।

बैठक के दौरान खान सुरक्षा निदेशक, वाराणसी क्षेत्र द्वारा खनन पट्टों पर लगाए गए प्रतिबंधों के संबंध में मंडलायुक्त ने खनन पट्टाधारकों से सीधा संवाद किया और बंद खदानों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि बंद पड़ी 37 खदानों की जांच समिति में उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, वन विभाग, डीजीएमएस, खनन विभाग के अधिकारी एवं भू-वैज्ञानिक को शामिल किया जाए।
वहीं जिलाधिकारी ने खनन पट्टाधारकों को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि खदानों पर केवल प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती की जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि डीजीएमएस के निरीक्षण के समय संबंधित खदान स्वामी स्वयं उपस्थित रहें, ताकि निरीक्षण के दौरान दिए गए सुझावों का समयबद्ध अनुपालन किया जा सके।
बैठक में प्रभागीय कैमूर वन्य बिहार श्री तापस मिहिर, प्रभागीय वनाधिकारी रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, रेनुकूट, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री वागीश कुमार शुक्ला, ज्येष्ठ खान अधिकारी श्री कमल कश्यप, खनन व्यवसाय संगठन के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं अन्य व्यवसायिक गण उपस्थित रहे।
![]()














