सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को गुरुद्वारा इंटर कॉलेज, चोपन में तृतीय वीर बाल दिवस का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर धर्म रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के सुपुत्र साहिबजादा जोरावर सिंह जी एवं साहिबजादा फतेह सिंह जी की शहादत को नमन करते हुए उनके साहस, त्याग और आदर्शों को याद किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया और छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीर साहिबजादों की शहादत से हर भारतीय को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत रहने, शिक्षा के साथ चारित्रिक व सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने की सलाह दी।
समारोह के प्रारंभ में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम का राष्ट्रीय चैनलों पर लाइव प्रसारण बच्चों को दिखाया गया। इसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा गया। दोनों ही नेताओं ने साहिबजादों के बलिदान का उल्लेख करते हुए देश के बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने और कर्तव्यनिष्ठा के साथ देशहित में आगे बढ़ने का संदेश दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रबंधक सरदार सुखविंदर सिंह, सहायक जितेन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और वीर साहिबजादों की शहादत पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
अधिकारियों ने कहा कि वीर बाल दिवस केवल एक स्मृति कार्यक्रम नहीं, बल्कि असत्य के सामने सत्य और अन्याय के सामने धर्म की रक्षा के लिए अडिग रहने की सीख है। कहा गया कि आगामी वर्षों में भी इस दिवस को और अधिक प्रभावी व प्रेरणादायी रूप में मनाया जाएगा।
![]()












