Last Updated:
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के जन्मदिन पर उनके फैंस को हमेशा किसी न किसी बड़े धमाके का इंतजार रहता है और साल 2025 का यह मौका बेहद खास होने वाला है. खबर है कि भाईजान के बर्थडे के खास मौके पर उनकी मच-अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला आधिकारिक टीजर रिलीज किया जा सकता है. यह फिल्म भारतीय सेना के साहस और गलवान घाटी में हुए ऐतिहासिक शौर्य की कहानी को पर्दे पर जीवंत करेगी.
नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. यह मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस बीच सलमान खान 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं और इस खास मौके को उनके फैंस के लिए और भी यादगार बनाने की तैयारी हो चुकी है. खबर है कि सुपरस्टार अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान से जुड़ा एक बड़ा अपडेट अपने जन्मदिन पर फैंस को गिफ्ट के तौर पर देने वाले हैं.
बैटल ऑफ गलवान का रिलीज होगा टीजर?
हिंदुस्तान टाइम्स से जुड़े एक सोर्स ने बताया, ’27 दिसंबर को सलमान खान अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर बड़ा अपडेट देने वाले हैं. माना जा रहा है कि फिल्म का टीजर शनिवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच लॉन्च किया जाएगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.’
अपूर्व लखिया ने संभाली फिल्म के डायरेक्शन की कमान
अपूर्व लखिया के निर्देशन में बन रही ‘बैटल ऑफ गलवान’ बहादुरी, बलिदान और जज़्बे की एक दमदार और बेबाक कहानी पेश करने का वादा करती है. फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी और इसे सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले खुद सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं.
फ्लॉप रही सलमान खान की पिछली फिल्म सिकंदर
बताते चलें कि सलमान खान इससे पहले ‘सिकंदर’ में नजर आए थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसमें साउथ की पॉपुलर हीरोइन रश्मिका मंदाना के साथ सलमान खान की जोड़ी नजर आई थी, लेकिन रिलीज के बाद मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगदास ने किया था. हालांकि, फ्लॉप होने के बाद भी फिल्म सिकंदर ने दुनियाभर में आसानी से 200 करोड़ की कमाई कर ली थी.
About the Author

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
![]()










