Last Updated:
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर मुंबई पुलिस की तारीफ की है. इस बार उन्होंने अपनी फिल्म ‘दीवार’ के मशहूर डायलॉग को याद करते हुए सोशल मीडिया पर नागरिकों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस के जागरूकता अभियान को सराहा है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्में और उनके डायलॉग आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. यही वजह है कि मुंबई पुलिस भी लोगों को जागरूक करने के लिए उनके आइकॉनिक सीन और डायलॉग का इस्तेमाल करती रहती है.
मुंबई पुलिस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी के 10 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने एक खास पोस्ट शेयर कर मुंबई पुलिस की जमकर तारीफ की और नागरिकों की सुरक्षा पर जोर दिया.वहीं शाहरुख ने भी पोस्ट शेयर कर मुंबई पुलिस की सराहना की है.
T 5609(i) – Aaj khush toh bahut honge hum !@MumbaiPolice & @CPMumbaiPolice have completed 10 glorious years on social media, forever looking out for Mumbaikars Online!“Sadrakshanaya Khalanigrahanaya” (सद्रक्षणाय खलनिग्रहणाय), which means “To Protect the Good and to… pic.twitter.com/QDaxIWEreW
![]()










