Last Updated:
‘बिग बॉस 19’ के विनर गौरव खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपनी बर्थडे नाइट की यादें शेयर करते हुए साल 2025 को अपनी जिंदगी का सबसे खास साल बताया है. एक भावुक पोस्ट में उन्होंने इस साल मिली कामयाबी, प्यार और सपोर्ट के लिए परिवार, दोस्तों और फैंस का दिल से धन्यवाद किया है.
नई दिल्ली. टीवी एक्टर और ‘बिग बॉस 19’ के विनर गौरव खन्ना ने हाल ही में अपनी बर्थडे नाइट की कुछ पुरानी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक भावुक नोट भी लिखा, जिसमें साल 2025 को अपनी जिंदगी का सबसे खास साल बताया.

‘अनुपमा’ से घर-घर मशहूर हुए गौरव खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह बर्थडे नाइट उनके दिल के बेहद करीब है. उन्होंने लिखा कि यह साल सिर्फ एक और जन्मदिन मनाने का मौका नहीं था, बल्कि पूरे सफर, बड़ी जीत और उससे जुड़े हर एहसास को सेलिब्रेट करने का समय था.

गौरव ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘चुनौतियों से भरे दिनों से लेकर जिंदगी की ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले पलों तक, इस साल ने मुझे वो सब दिया जो मैं कभी मांग भी नहीं सकता था.
Add News18 as
Preferred Source on Google

अभिनेता ने इस दौरान अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा कि जिन लोगों ने शुरू से उन पर भरोसा किया और जो लोग बाद में उनके सफर का हिस्सा बने, उन सभी का योगदान उनके लिए बेहद खास है.

गौरव ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा , ‘आप सबके प्यार, विश्वास और साथ के बिना यह सब मुमकिन नहीं था. उन्होंने यह भी लिखा कि वह अपने अतीत, वर्तमान और आने वाले भविष्य को पूरे दिल से सेलिब्रेट कर रहे हैं और आगे की ग्रोथ के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

सामने आई फोटोज में गौरव खन्ना के साथ टीवी इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे नजर आ रहे हैं. इनमें ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, शहबाज, अमाल मलिक, आवेज दरबार, नेहल चुडासमा, मृदुल तिवारी और प्रणीत मोरे समेत कई कलाकार शामिल हैं.

गौरव ने इस साल मिली कामयाबी और प्यार के लिए परिवार, दोस्तों और फैंस का धन्यवाद किया. अभिनेता ने कहा कि वह आगे की ग्रोथ और नए सफर के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

बता दें कि गौरव खन्ना को ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया के किरदार से खास पहचान मिली. हाल ही में उन्होंने ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी जीतकर अपने करियर की एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
![]()










