लखनऊ/एबीएन न्यूज। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को डिजिटल माध्यम से टिकट बुक करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब RailOne ऐप के माध्यम से सभी डिजिटल भुगतान तरीकों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3% की सीधी छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक छह माह की अवधि के लिए लागू रहेगी।
वर्तमान में RailOne ऐप पर आर-वॉलेट (R-Wallet) के जरिए अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% बोनस कैशबैक की व्यवस्था पहले से चल रही है, जो आगे भी यथावत जारी रहेगी। नई व्यवस्था के तहत इस सुविधा का विस्तार सभी डिजिटल भुगतान विकल्पों पर किया गया है, जिससे अब अधिक से अधिक यात्री बिना नकद भुगतान के टिकट बुक कर सकेंगे।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को डिजिटल लेन-देन के प्रति जागरूक करना, रेलवे सेवाओं में पारदर्शिता बढ़ाना तथा कैशलेस और सुगम यात्रा प्रणाली को बढ़ावा देना है। रेलवे ने देशभर के यात्रियों से अपील की है कि वे RailOne ऐप का उपयोग कर इस नई छूट का लाभ उठाएं और अपनी यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाएं।
![]()












