सिंगरौली/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने अपने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से व्यापक कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मानवीय पहल के तहत ठंड से प्रभावित गरीब, असहाय एवं आदिवासी समुदायों को कंबल वितरित कर उन्हें राहत प्रदान की गई।
इसी क्रम में दिनांक 02 जनवरी 2026 को लोढ़ी आदिवासी भवन, रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग 500 कंबलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर माननीय सांसद रॉबर्ट्सगंज श्री छोटेलाल खरवार, स्थानीय जिला पंचायत सदस्य एवं एनसीएल के अधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों ने एनसीएल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शीतलहर के दौरान जरूरतमंदों के लिए किया गया यह प्रयास एनसीएल की सामाजिक संवेदनशीलता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इसके पश्चात 04 जनवरी 2026 को एनसीएल द्वारा सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र बरहपान, जनपद पंचायत वैढ़न में भी कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत भवन, बरहपान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में माननीय सांसद सीधी-सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्रा, ग्राम बरहपान के सरपंच सहित एनसीएल मुख्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि एनसीएल द्वारा समय-समय पर किए जा रहे ऐसे सामाजिक कार्य ग्रामीण और जरूरतमंद समुदायों के लिए ठंड के मौसम में बड़ी राहत साबित हो रहे हैं। एनसीएल का यह प्रयास न केवल मानवीय संवेदना को दर्शाता है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति उसकी जिम्मेदारी को भी मजबूत करता है।
![]()












