सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में दूर-दराज से आने वाले फरियादियों एवं आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित सुलभ शौचालय का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट प्रतिदिन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोगों का प्रमुख प्रशासनिक केंद्र है, जहां नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में उनकी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आमजन की सुविधा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए इस आधुनिक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया है, जिससे कलेक्ट्रेट आने वाले नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हो सके। उन्होंने परिसर की स्वच्छता को और सुदृढ़ करने पर बल देते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक माहौल मिलना चाहिए।

लोकार्पण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शौचालय की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए तथा पानी, बिजली और प्रकाश की समुचित व्यवस्था हमेशा बनी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक सुविधाओं का संरक्षण सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
इस सुलभ शौचालय परिसर में एक दिव्यांग अनुकूल शौचालय, महिलाओं के लिए छह शौचालय, दो बाथरूम तथा पुरुषों के लिए तीन शौचालयों का निर्माण किया गया है। यह निर्माण ओएनजीसी के सीएसआर मद से एक प्रतिष्ठित एनजीओ द्वारा कराया गया है।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट श्री प्रदीप कुमार यादव, एसओसी चकबंदी श्री जगदीश कुमार, तहसीलदार सदर श्री अमित सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, नाजिर कलेक्ट्रेट श्री बाबूलाल सहित निर्माण संस्था के प्रतिनिधि श्री सचिन कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()












