Last Updated:
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर 52 साल के हो गए हैं. आज उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनकी पति और म्युजिशियन शिबानी दांडेकर ने खास अंदाज में बर्थडे विश किया. उन्होंने कुछ अनदेखें पलों वाली एक वीडियो शेयर किया है.वीडियो में शिबानी और फरहान के कई खुशहाल और मजेदार पलों को दिखाया गया है
मुंबई. एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर अख्तर ने 9 जनवरी को अपने पति और एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर के जन्मदिन पर दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया. उन्होंने फरहान के साथ अपनी जिंदगी को ‘एडवेंचर’ बताया. शिबानी ने फरहान के साथ वाले पुराने और खास पलों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मेरा सबसे अच्छा दोस्त. मेरा हैप्पी प्लेस. मेरा सबकुछ. तुम्हारे साथ ये जिंदगी सबसे बड़ा एडवेंचर है और मैं इसे आगे भी एक्सप्लोर करने के लिए बेताब हूं. हैप्पी बर्थडे मेरा स्वीट गाइ फरहान. दिल से प्यार करती हूं तुम्हें.”
वीडियो में शिबानी और फरहान के कई खुश और मजेदार पल शामिल हैं, जो उन्होंने साथ में बिताए हैं. बता दें कि शिबानी और फरहान ने फरवरी 2022 में खंडाला स्थित अख्तर परिवार के घर ‘सुकून’ में एक निजी समारोह में शादी की थी. शादी से पहले दोनों करीब चार साल तक रिलेशनशिप में थे. उनका रिश्ता 2018 के आसपास शुरू हुआ था.
View this post on Instagram
![]()












