बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन प्रांगण में शुक्रवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन एवं उत्सव ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में कुल 23 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 19 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में सराहनीय योगदान दिया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उत्सव ट्रस्ट के संरक्षक स्वामी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र एडवोकेट, विशिष्ट अतिथि महामंत्री अखिलेश कुमार पाण्डेय एडवोकेट सहित पूर्व अध्यक्ष, महामंत्री, बार के पदाधिकारी, निर्वाचन सत्र 2026-27 के प्रत्याशी, अधिवक्तागण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया गया। सर्वप्रथम सोनभद्र बार एसोसिएशन के अधिवक्ता विजय प्रकाश मालवीय एवं उत्सव ट्रस्ट के सह निदेशक अनिल कुमार शर्मा ने रक्तदान कर अन्य लोगों को प्रेरित किया।
शिविर में अधिवक्ता श्रवण कुमार, आयुष केशरी, किशन मेहता सहित कई अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों ने पहली बार रक्तदान किया। कुल 19 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व निभाया। रक्तदान शिविर में शुगर, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, वजन आदि की जांच की व्यवस्था के साथ ही रक्तदाताओं एवं उपस्थित लोगों के लिए चाय, कॉफी, फल एवं नाश्ते की भी समुचित व्यवस्था की गई।

मुख्य अतिथि अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान देश और समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है, इससे जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए उत्सव ट्रस्ट को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि अखिलेश कुमार पाण्डेय ने रक्तदान को महादान बताते हुए ऐसे आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया। उत्सव ट्रस्ट के संरक्षक स्वामी अरविंद सिंह ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डालते हुए सभी को इस नेक कार्य में आगे आने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का समापन मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया। भारत माता की जय, वंदे मातरम्, अधिवक्ता एकता जिंदाबाद एवं रक्तदान महादान के नारों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महिला अधिवक्ताओं, अधिवक्ता साथियों एवं ब्लड बैंक के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संचालन उत्सव ट्रस्ट के रक्तदान विभाग के निदेशक डॉ. अजय कुमार शर्मा ने किया।
![]()












