Last Updated:
सोनू सूद 7 हजार गायों की देखभाल के लिए आगे आए हैं. गुजरात में मौजूद एक गोशाला को 22 लाख रुपए की मदद पहुंचाई. गौ सेवा के जरिये सोनू सूद ने अपने संवेदनशील पक्ष को उजागर किया है.
नई दिल्ली: सोनू सूद ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें ‘मसीहा’ क्यों कहा जाता है. कोरोना काल में इंसानों की मदद करने के बाद अब बेजुबान जानवरों के प्रति उनकी संवेदनशीलता वाकई सराहनीय है. उन्होंने गुजरात के वाराही में मौजूद गोशाला की मदद करने का फैसला किया है. एक्टर का कदम उनके मानवीय पक्ष को बयां करता है. गौ सेवा में शामिल होकर सोनू सूद ने अपने संवेदनशील पक्ष को उजागर किया है.
सोनू सूद ने आर्थिक मदद के रूप में वाराही स्थित गोशाला को 22 लाख रुपए का दान दिया है. यह गोशाला करीब 7000 गायों का आश्रय स्थल है, जो बेसहारा या घायल अवस्था में वहां लाई गई हैं. इस राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से पशु चिकित्सा सुविधाओं, बुनियादी ढांचे के विकास और चारे की व्यवस्था के लिए किया जाएगा.
रील हीरो से रियल हीरो तक
सोनू सूद की समाज सेवा का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने सबसे पहले लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने और भोजन मुहैया करने में मदद की थी. उन्होंने ‘सूद चैरिटी फाउंडेशन’ के जरिये हजारों छात्रों को स्कॉलरशिप और मरीजों को मुफ्त इलाज दिलाया. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, अब गुजरात की गोशाला को बड़ा दान देकर जानवरों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है.
नि:स्वार्थ सेवा की बने मिसाल
सोनू सूद का कहना कि गोशाला में काम करने वालों की सेवा के सामने मेरी मदद छोटी है, जो उनकी विनम्रता को दर्शाता है. 7000 गायों की देखभाल के लिए न केवल धन, बल्कि नि:स्वार्थ प्रेम की भी जरूरत पड़ती है. सोनू सूद ने वहां निजी रूप से जाकर उन स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाया है. सोनू सूद का यह कदम अन्य सक्षम लोगों के लिए भी एक मैसेज है कि समाज सेवा केवल इंसानों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि प्रकृति और बेजुबान जानवरों का ख्याल रखना भी हमारी जिम्मेदारी है. क्या आप सोनू सूद के ‘सूद चैरिटी फाउंडेशन’ या उनके किसी अन्य सोशल कैंपेन के बारे में विस्तार से जानना चाहेंगे? सोनू सूद लोगों की मदद के साथ-साथ सिनेमा में भी सक्रिय बने हुए हैं. लोगों के बीच उनकी इमेज एक हीरो की है, इसलिए विलेन के रोल में अब फैंस उन्हें स्वीकार नहीं कर पाते हैं.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()










