Last Updated:
अली फजल ने एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया और पत्नी ऋचा चड्ढा पर प्यार लुटाया. अली फजल और ऋचा चड्ढा की प्रेम कहानी ‘फुकरे’ से शुरू हुई, 2022 में इंटरफेथ शादी की और 2024 में बेटी जुनैरा इदा फजल का जन्म हुआ. अली मिर्जापुर फिल्म में व्यस्त हैं.
मुंबई. मनोरंजन जगत में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने फिल्मों में स्क्रीन पर रोमांस की शुरुआत की और बाद में उसी के साथ असल जिंदगी में शादी के बंधन में बंध गए. ऐसे ही अभिनेता अली फजल और ऋचा चड्ढा ने साथ में काम किया और फिर शादी कर ली. अली फजल ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर पत्नी ऋचा संग तस्वीर शेयर की. इसमें दोनों शानदार पोज देते दिख रहे हैं. अभिनेता ने अपने कैप्शन में प्यार को खूबसूरती से पेश किया है. उनका कहना है कि जन्मदिन, नए साल और नए युग जैसे खास मौके अलग-अलग जगहों और समय पर महसूस होते हैं, लेकिन प्यार इन्हें जोड़ता है.
अली फजल ने तस्वीर शेयर कर लिखा, “मैं समझ गया. जन्मदिन, नए साल, नए युग और दूसरी दुनिया. ये पल यहां के, वो पल वहां के. मैं क्या कहूं, अब तो लगता है कि मुझे एक कविता या कुछ ऐसा लिखना चाहिए. आप जानते हैं, प्यार करने वाले यही तो करते हैं, कभी ये, कभी वो… हेहे.”

अली फजल का पोस्ट.
अली फजल ने कैप्शन में प्यार की गहराई और उसके अलग-अलग रूपों को बहुत ही मजेदार तरीके से बयां किया है. बता दें, ऋचा चड्ढा और अली फजल की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे’ से हुई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई. धीरे-धीरे दोनों दोस्त बने और फिर 2015 से डेट करने लगे.
वहीं, 2019 में अली ने मालदीव में ऋचा को शादी के लिए प्रपोज किया, और लंबे इंतजार के बाद कोविड के कारण टलते हुए, उन्होंने 2022 में एक इंटरफेथ शादी की और 2024 में उनकी एक बेटी, जुनैरा इदा फजल, का जन्म हुआ. उनकी कहानी दोस्ती, आपसी सम्मान और प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां वे अपने अलग-अलग धर्मों और मान्यताओं का सम्मान करते हैं.
‘मिर्जापुर’ पर काम कर रहे अली फजल
अली फजल की बात करें तो वे इस समय कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, लेकिन वे इन दिनों ‘मिर्जापुर’ फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जारी है. वहीं, इसके कुछ हिस्सों की शूटिंग राजस्थान में हुई है.
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
![]()










