Last Updated:
‘रक्तांचल सीजन 3’ में निकितिन धीर फिर वसीम खान बने हैं. इस सीजन से निकितिन का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. सीरीज में निकितिन का क्रांति प्रकाश झा के साथ गैंगवार दिखेगा. सीरीज पूर्वांचल के माफिया संघर्ष पर आधारित है, जल्द एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी.
मुंबई. पूर्वांचल की राजनीति, अपराध और सत्ता के संघर्ष को दिखाती सीरीज ‘रक्तांचल’ का तीसरा सीजन ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. सीरीज से निकितिन धीर का नया लुक सामने आया है, जिसे देखकर सीरीज में होने वाले गैंगवार और एक्शन का अंदाजा लगाया जा रहा है. रिलीज के साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट लेवल बढ़ चुका है और अब फैंस अभिनेता क्रांति प्रकाश झा (विजय सिंह) के लुक का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
निकितिन धीर ने इंस्टाग्राम के जरिए ‘रक्तांचल सीजन 3’ से अपना पहला लुक शेयर किया है. फोटोज में अभिनेता का आधा चेहरा दिख रहा है, जो खून से लथपथ है. कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, “इस बार पूर्वांचल एक बार फिर बनेगा रक्तांचल, आ रहा है वसीम खान.” निकितन धीर रक्तांचल के हर सीजन में ‘वसीम खान’ के रोल में दिखे हैं.

निकितीन धीर का पोस्ट.
अब तीसरे सीजन में एक बार फिर अभिनेता क्रूर बाहुबली के रोल में दिखेंगे. सीरीज में वसीम खान का रोल पूर्वांचल के एक खूंखार माफिया और गैंगस्टर की कहानी से जुड़ा है, जो क्रांति प्रकाश झा (विजय सिंह) का दुश्मन है. दोनों के बीच लंबे समय से पूर्वांचल पर राज करने और दबदबा बनाए रखने की क्रूर और खूंखार खूनी लड़ाई को दिखाया गया है.
माफिया और गैंगवार की कहानी है ‘रक्तांचल’
‘रक्तांचल’ सीजन 1980 के दशक के माफिया और गैंगवार को दिखाती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह की खूनी लड़ाई से प्रेरित होकर बनाई गई है. 1980 के दशक में मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह दोनों के बीच सत्ता और दबदबा कायम रखने को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था. दोनों के बीच पूर्वांचल के सरकारी ठेकों, खासकर कोयला और बालू के ठेकों पर वर्चस्व को लेकर दुश्मनी शुरू हुई और 1990 तक आते-आते ये गैंगवार में बदल गया था.
‘रक्तांचल 3’ की रिलीज डेट का इंतजार
बता दें कि वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जाएगा. अभी सीरीज के लीड किरदार का पहला लुक रिवील किया गया है. सीरीज की रिलीज डेट आनी बाकी है. पहले दो सीजन को जनता ने काफी पसंद किया था और अब तीसरे सीजन से उम्मीदें बहुत बढ़ गई हैं.
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
![]()










