Last Updated:
Nupur Sanon Stebin Ben Marriage Inside Photos: कृति सेनन अपनी बहन नुपुर सेनन की शादी के दौरान बहुत भावुक हुईं. इसका पता उनकी लेटेस्ट पोस्ट से चलता है. उन्होंने बहन नुपुर और स्टेबिन बेन की शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया. उन्होंने स्टेबिन को भाई बताया और सेनन फैमिली में उनका वेलकम किया.
कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर सेनन ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर स्टेबिन बेन के साथ उदयपुर में शादी की. दोनों ने 10 और 11 जनवरी को ईसाई और हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की. इस शादी में फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए. शादी के बाद मुंबई में बॉलीवुड सितारों के लिए शानदार रिसेप्शन रखा गया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @kritisanon)

नुपुर और स्टेबिन कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया. दोनों ने शादी का जश्न सादगी और खूबसूरती के साथ मनाया. शादी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं, जिनमें कपल की खुशी, पारंपरिक रस्में और इमोशनल पल नजर आए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @kritisanon)

शादी के सबसे भावुक पलों में से एक था कृति सेनन का इमोशनल रिएक्शन. कृति सेनन समारोह के दौरान कई बार भावुक नजर आईं. बाद में उन्होंने अपनी ‘बेबी सिस्टर’ की शादी की खूबसूरत तस्वीरें और एक दिल से लिखा नोट इंस्टाग्राम पर शेयर किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @kritisanon)
Add News18 as
Preferred Source on Google

कृति सेनन ने लिखा, “शब्द कभी भी मेरे जज्बात बयां नहीं कर सकते… अब तक यकीन नहीं हो रहा… मेरी छोटी अब शादीशुदा हो गई! जब मैं 5 साल की थी, तब पहली बार तुम्हें गोद में उठाया था और आज तुम्हारी शादी में तुम्हारी चादर पकड़ते हुए तुम्हें सबसे खूबसूरत दुल्हन के रूप में देख रही हूं.”(फोटो साभारः इंस्टाग्राम @kritisanon)

कृति ने स्टेबिन बेन का सेनन परिवार में स्वागत करते हुए लिखा, “मेरा दिल खुशी से भर गया है तुम्हें इतना खुशी और प्यार में देखकर. तुम्हारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत चैप्टर शुरू हो रहा है, वो भी सबसे अच्छे लाइफ पार्टनर के साथ, जो हम तुम्हारे लिए मांग सकते थे.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @kritisanon)

कृति सेनन ने लिखा, “स्टेबिन बेन तुम पिछले 5 साल से हमारे परिवार का हिस्सा हो और हर साल हमारा रिश्ता और मजबूत हुआ है. मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं स्टेबू और मुझे पता है कि मुझे एक भाई और दोस्त मिल गया है, जो हमेशा मेरे साथ रहेगा.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @kritisanon)

कृति सेनन ने न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद देते हुए लिखा, “तुम दोनों को शादी के बंधन में बंधते और वचन लेते देखना मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत और इमोशनल पलों में से एक रहा. कितनी कीमती यादें हैं ये. तुम दोनों को जिंदगी भर की खुशियों और प्यार की शुभकामनाएं. ” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @kritisanon)

कृति सेनन ने अपने नोट के आखिरी में प्यार भरे अंदाज में लिखा, “वो मेरी जान है और मुझे पता है अब वो तुम्हारी भी है… हमेशा के लिए! मैं उसे कभी सच में ‘देने’ वाली नहीं हूं, तो सेनन परिवार में स्वागत है. पी.एस. नुपुर मुझे पता है कि तुम सिर्फ 20 मिनट दूर रहोगी और बार-बार घर आती रहोगी, लेकिन तुम्हारी हंसी के बिना घर खाली-खाली सा लगता है. लेकिन मुझे खुशी है कि अब तुम दो घरों में खुशियां फैलाओगी… उफ्फ… तुम दोनों को चांद-तारों जितना प्यार!” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @kritisanon)

कृति सेनन शादी में अपने माता-पिता राहुल और गीता सेनन के साथ पहुंचीं. उनके साथ उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी थे. शादी में दिशा पाटनी, मौनी रॉय, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश समेत कई सेलेब्स ने भी शिरकत की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @kritisanon)
![]()










