मुंबई. सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की लंबे समय से चर्चा रही है. कभी फिल्म को लेकर कहा जाता है कि बंद हो गई. हालांकि, अब सलमान खान की एक तस्वीर सामने आई है, जोकि ‘सिकंदर’ से है. इससे कंफर्म हो गया है कि फिल्म तो बन रही है. इससे भी खास बात है यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी. फिल्म के सेट से सामने आई इस तस्वीर से यकीकन फैंस और ऑडियंस की दिलचस्पी बढ़ गई है. फिल्म के लिए 45 दिन का शूटिंग शेड्यूल भी रखा गया, जोकि इस साल जून से शुरू हुई थी.
सिकंदर में एक बड़ा एक्शन सीन होगा, जो सलमान खान के साथ सी लेवल से 33,000 फीट ऊपर एक प्लेन के अंदर शूट किया जाना है. मेकर्स ने अब सेट से एक्सक्लूसिव तस्वीरें शेयर की हैं. टीम फिलहाल 45 दिनों के शूटिंग शेड्यूल पर काम कर रही है और उसके बाद वे हैदराबाद के एक महल में चले जाएंगे.
सलमान खान साजिद नाडियाडवाला के साथ.
सलमान खान चोटिल होते हुए भी कर रहे शूटिंग
फिल्म के लिए धारावी और माटुंगा जैसे सेट बनाए गए हैं. सलमान खान की पसलियों में चोट है, लेकिन वह शूटिंग कर रहे हैं और अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है. यह साफ है कि मेकर साजिद नाडियाडवाला, डायरेक्टर ए आर मुरुगाडोस और सुपरस्टार सलमान खान का सहयोग रियल में कुछ दमदार लेकर आने के लिए तैयार है.
‘सिकंदर’ ईद 2025 को रिलीज
‘सिकंदर’ ईद 2025 पर रिलीज होगी. फैंस ईद और ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ईद के मौके पर रिलीज होने वाली सलमान की फिल्म को ब्लॉकबस्टर माना जाता है. हालांकि, पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी जान’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 125 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
Tags: Salman khan
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 13:57 IST