आगरा के शास्त्रीपुरम में एडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। तीन निर्माण सील कर दिए गए। वहीं यहां एक मोबाइल टावर के कार्य को भी रोकते हुए सील कर दिया गया।
{“_id”:”66f788e8e236e0b87e0f9b11″,”slug”:”action-on-illegal-construction-ada-seals-three-buildings-also-stops-work-on-mobile-tower-2024-09-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अवैध निर्माण पर कार्रवाई: एडीए ने सील की तीन इमारत, मोबाइल टावर का भी काम रोका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
टावर सील
– फोटो : अमर उजाला
आगरा में अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आगरा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को तीन जगह अवैध निर्माण पर सील लगाई। लोहामंडी वार्ड के लक्ष्मी नगर, लखनपुर में अजय गौड़ के अवैध निर्माण को सील कर दिया गया, वहीं शास्त्रीपुरम सेक्टर सी-2 के बी-122 में बने भवन की छत पर लगाए गए मोबाइल टावर को सील कर दिया गया।
प्रवर्तन प्रभारी ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों ने मोबाइल टावर के अवैध रूप से लगाने की शिकायत की थी, जिस पर नोटिस दिया गया। शुक्रवार को सचल दस्ते के सहयोग से छत पर लगे अवैध मोबाइल टावर को सील कर दिया गया। प्रवर्तन दल ने हरिपर्वत वार्ड के देवनगर में प्लॉट नंबर 67 में कमलेश अरोरा पत्नी राधेलाल अरोरा के स्वीकृत मानचित्र से अलग किए गए निर्माण को सील कर दिया।
{"_id":"67a31037ab3a54bf3705d670","slug":"yono-upi-integration-via-paynow-to-provide-bigger-reach-for-india-bound-transactions-from-singapore-2025-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"SBI: पे नाऊ के जरिए योनो और UPI के जुड़ने से सिंगापुर व भारत के बीच लेनदेन को मिलेगी बड़ी...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio