बीसीसीआई पदाधिकारी
– फोटो : @airnewsalerts
विस्तार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को बेंगलुरु में नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का उद्घाटन किया। इसी के साथ बोर्ड ने एनसीए का नाम बदलने की भी घोषणा की। अब इसे बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (बीसीई) के नाम से जाना जाएगा। इसके प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि यहां आधुनिक सुविधाएं खिलाड़ियों को खुद को बेहतर बनाने और शीर्ष स्तर की फिटनेस बनाए रखने में मदद करेंगी जिससे भारत को तीनों प्रारूपों में अपना दबदबा बनाए रखने में मदद मिलेगी।