इंजी. सुमित सराफ ने कहा है कि अलीगढ़ जिले का अगर कोई खिलाड़ी ओलंपिक में पदक हासिल करता है, तो उसे 25 लाख और एशियाई खेलों में पदक जीतता है, तो 11 लख रुपये का नकद इनाम शेखर सराफ फाउंडेशन देगा।
{“_id”:”66f991a1455d79ec3205fa88″,”slug”:”shekhar-saraf-kabaddi-sangram-2024-09-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”शेखर सराफ कबड्डी संग्राम: पहले दिन दरबार वॉरियर्स का दबदबा, छह अंक के साथ सबसे आगे, फाइनल 1 अक्टूबर को”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कबड्डी मैच
– फोटो : संवाद
अलीगढ़ में आगरा रोड स्थित शेखर सराफ मेमोरियल स्टेडियम में शेखर सराफ कबड्डी संग्राम खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन दरबार वॉरियर्स टीम का दबदबा रहा। फाइनल 1 अक्तूबर को खेला जाएगा।
रविवार को उद्घाटन मैच सांगवान सिटी और आईटी हॉस्पिटल के बीच खेला गया। आईटी हॉस्पिटल ने यह मैच 41-29 अंक से जीत लिया। दूसरे मैच में आभा होटल ने माहेश्वरी सुपर किंग्स को 34-30 अंक से हरा दिया। तीसरे मैच में दरबार वॉरियर्स ने विश्व भारतीय टाइगर को 58-34 अंक से हराया। चौथे मैच में अक्रूर सेना ने छर्रा लायंस को 41-30 अंक से शिकस्त दी।
पांचवें मैच में माहेश्वरी सुपर किंग्स ने सांगवान सिटी को 54-24 अंक से हराया। छठे मैच में दरबार वॉरियर्स ने आभा ग्रुप को 36-26 अंक से हराया। सातवें मैच में छर्रा लायंस ने विश्व भारती टाइगर्स को 67-28 अंक से हराया। आठवें मैच में अक्रूर सेना ने आईटी हॉस्पिटल को 38-33 अंक से हराया। नौवें मैच में दरबार वॉरियर्स ने सांगवान सिटी को 45-31 अंक से हराया। मैच का सीधा प्रसारण यू ट्यूब पर भी हो रहा है।
बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एनसीएल बीना कालोनी में सर्वे ऑफ़ हुए एलसीएच आवास पर डोजर चलाकर जमींदोज...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio