नई दिल्ली. फिल्म एडिटर निशाद यूसुफ का निधन हो गया है. निशाद एक्टर सूर्या और बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ के फिल्म एडिटर थे. वह मंगलवार रात को अपने कोच्चि स्थित घर में मृत पाए गए. पुलिस की जांच अभी चल रही है.
इंडिया टुडे में मलयालम मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया गया कि निशाद यूसुफ की डेड बॉडी उनके कोच्चि स्थित घर में पाई गई. अभी तक पुलिस की तरह से उनकी मौत के कारण का खुलासा नहीं किया गया है और पुलिस मौत के पीछे के कारण की जांच में जुटी हुई है.
FEFKA ने की पुष्टि
फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ केरल (FEFKA) डायरेक्टर्स यूनियन ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर निशाद यूसुफ की मौत की पुष्टि की. फिल्म यूनिट ने प्रसिद्ध एडिटर की एक तस्वीर साझा की और मलयालम में लिखा: ‘फिल्म एडिटर निषाध यूसुफ का अप्रत्याशित निधन, जिन्होंने बदलते मलयालम सिनेमा के समकालीन भविष्य को निर्धारित करने में प्रमुख भूमिका निभाई,ये एक ऐसा हादसा है जिससे फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है.’ FEFKA डायरेक्टर्स यूनियन ने निषाद के परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त कीं.
मलयालम मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि निशाद ने आत्महत्या की है. हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.
कौन थे निशाद यूसुफ
निशाद यूसुफ मलयालम और तमिल के पॉपुलर फिल्म एडिटर थे. उन्होंने थल्लुमाला, उंडा, वन, सऊदी वेल्लक्का और एडिओस एमिगोस जैसी उल्लेखनीय फिल्मों में काम किया था. उन्होंने पिछले साल अपने सबसे हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट, सूर्या और बॉबी देओल-स्टारर पैन-इंडिया फिल्म कंगुवा में काम किया था. यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Tags: Actor Suriya, Bobby Deol
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 09:44 IST