नई दिल्ली. साल 1980 में रिलीज हुई फिरोज खान की फिल्म ‘कुर्बानी’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसका गाना ‘लैला ओ लैला’ भी सुपरिहट हुआ था. आज भी लोग इस गाने को सुनना पसंद करते हैं. हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में जीनत ने इस गाने के बारे में दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि यह आइकॉनिक सॉन्ग ‘कुर्बानी’ नहीं बल्कि, किसी दूसरी फिल्म के लिए तैयार किया गया था.
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर ‘इंडियन आइडल’ का एक प्रोमो शेयर किया गया है. इस वीडियो में जीनत अमान शो की एक कंटेस्टेंट से बात करती नजर आ रही हैं. इस बीच वह ‘लैला ओ लैला’ गाने को लेकर एक बड़ा खुलासा करती हैं. प्रोमो में जीनत अमान ने बताया कि यह गाना ‘कसक’ फिल्म के लिए बनाया गया था.
जीनत अमान ने सालों बाद खोला राज
जीनत अमान ने कहा, ‘जब लैला ओ लैला की शूटिंग हुई. यह पहली बार था जब मैंने फिरोज साहब के साथ शूटिंग की थी और यह फिल्म कुर्बानी के लिए नहीं था बल्कि यह कसक के लिए था. हमने इस गाने की शूटिंग बहुत प्यार, मेहनत और जुनून के साथ की थी. बाद में फिरोज खान साहब ने फैसला किया कि वह कसक फिल्म नहीं बनाएंगे. वह फिल्म कैंसिल हो गई और फिर इस गाने का इस्तेमाल कुर्बानी मूवी में किया गया.’ इस गाने को जीनत अमान और फिरोज खान पर फिल्माया गया था.