नई दिल्ली. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड की पॉपुलर हीरोइनों में गिनी जाती हैं. उन्होंने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. आज इस मूवी की रिलीज को 6 साल हो चुके हैं. इस खास मौके पर सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह बाबा केदारनाथ के दर्शन करती नजर आईं.
सारा अली खान ने ‘केदारनाथ’ की रिलीज को 6 साल पूरे होने के खास मौके पर इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें देखा जा सकता है कि सारा केदारनाथ में पूजा-पाठ करती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह हर हर महादेव कहते हुए भी दिखती हैं. उन्होंने फैंस को केदानाथ की खूबसूरत वादियों की भी झलक दिखाई है.