{“_id”:”6792ed6424ca15248e0f8476″,”slug”:”many-patients-affected-by-guillain-barre-syndrome-in-pune-maharashtra-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”GBS: पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम की चपेट में आए 67 मरीज, इम्यून सिस्टम को प्रभावित करती है दुर्लभ बीमारी”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
पुणे नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी वैशाली जाधव – फोटो : वीडियो ग्रैब/एएनआई
विस्तार
महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी और आईटी हब पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) नामक नई बीमारी फैलने की सूचना है। अब तक जीबीएस के 60 से अधिक मामले सामने आए हैं। इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए एक टीम गठित की है।
Trending Videos
पुणे नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी वैशाली जाधव ने बताया कि 23 जनवरी को जीबीएस के कुल 67 मामले सामने आए हैं। जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। हमने उस क्षेत्र का सर्वे किया है, जहां अधिकांश मामले सामने आए हैं। हम लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।
#WATCH | Pune, Maharashtra | On 67 cases of Guillain-Barre Syndrome (GBS) reported in Pune district, Assistant Health Officer, Pune Municipal Corporation Vaishali Jadhav says, “A total of 67 cases of Guillain-Barre Syndrome (GBS) have been reported on Januar 23…Four teams have… pic.twitter.com/mwlGUSJ7Rd
गुइलेन-बैरे सिंड्रोम एक दुर्लभ बीमारी है, जिससे शरीर का इम्यून सिस्टम नसों पर हमला करने लगता है। इसका असर शरीर की मांसपेशियों पर पड़ता है और व्यक्ति कमजोरी महसूस करता है। कुछ मामलों में हाथ-पैर सुन्न होने लगते हैं, चलने-फिरने में दिक्कत होती है, गंभीर स्थिति में लकवा भी हो सकता है। हालांकि, पुणे जिला प्रशासन ने कहा है कि घबराने की कोई बात नहीं है लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है। जीबीएस के प्रकोप को देखते हुए पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) और पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका (पीसीएमसी) ने शहर में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं। पुणे के संभागीय आयुक्त चंद्रकांत पुंडकुलवार ने जीबीएस बीमारी को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम बीमारी के लक्षण और वजह की जांच कर रही है। दूसरी ओर, न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ने भी इस मामले को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है।
13 मरीज वेंटिलेटर पर, एक दिन में बढ़े 8 मामले
पुणे संभाग के आयुक्त चंद्रकांत पुंडकुलवार ने बताया कि बृहस्पतिवार तक जीबीएस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है, जिसमें से 13 वेंटिलेटर पर हैं। वहीं, बुधवार तक यह संख्या 59 थी। इसमें 38 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल थे। इस तरह एक दिन में 8 नए मरीज बढ़े हैं। ये मामले पुणे शहर, पड़ोसी शहर पिंपरी-चिंचवड़ और जिले के ग्रामीण इलाकों में सामने आए हैं। जीबीएस के मरीजों के नमूने परीक्षण के लिए राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान (एनआईवी) पुणे को भेजे गए हैं।