Share Market
– फोटो : Amar Ujala
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही शेयर बाजार में गिरावट देखी जाने लगी। सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 282.35 अंक चढ़कर 76,802.73 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 86.7 अंक चढ़कर 23,292.05 अंक पर पहुंच गया था। फिलहाल सेंसेक्स 100 से ज्यादा और निफ्टी करीब 50 अंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 86.28 डॉलर पर पहुंचा।