Pakistan Fear of Social Media : पाकिस्तान की सेना यूं तो हर किसी को आंख दिखाती है कि उसे किसी का डर नहीं है. लेकिन अब पाकिस्तानी सेना प्रमुख को ही डर लगने लगा है. जी हां.. पाकिस्तानी सेना के चीफ जनरल असीम मुनीर को ही पाकिस्तान की आवाम की सोशल मीडिया की ताकत का खौफ सताने लगा है. सेना प्रमुख में ये खौफ पिछले हफ्ते सेना के फॉरमेशन कमांडरों की बैठक में सामने आया है.
पाकिस्तानी सेना की इस बैठक के दौरान कई सैन्य मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें सोशल मीडिया और उसकी खबरों को एक बड़ा मुद्दा मानकर चर्चा की गई. ISPR की ओर से पाकिस्तानी मीडिया को भेजी गई जानकारी में इस बात का खुलासा किया गया है. इस जानकारी में खास बात यह है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख में सोशल मीडिया का डर दिखने लगा है.
पाकिस्तानी सरकार से कड़े कानून लागू करने की अपील
बैठक के दौरान फेक न्यूज को लेकर जो उदाहरण दिए गए वो बड़ा ही दिलचस्प था. ये खबर थी कि इस्लामाबाद में SCO सम्मेलन के लिए विदेश प्रतिनिधिमंडलों की यात्रा के दौरान जब सुरक्षा के लिए सेना को बुलाया गया था, जिन्हें पाकिस्तान की प्रमुख सरकारी इमारतों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पर तैनात किया गया था. इसे लेकर सोशल मीडिया में जो प्रचार हुआ वो सेना प्रमुख को पसंद नहीं आया. उन्होंने इस बात पर न सिर्फ चिंता जताई बल्कि इसे फेक न्यूज प्रोपेगेंडा तक करार दिया.
जबकि खुद इस्लामाबाद के डीएम ने बकायदा सेना को चिट्ठी लिखकर सेना की तैनाती की मांग की थी. उसे ही पाकिस्तानी सेना प्रमुख फेक न्यूज बताने में जुटे हैं. इतना हीं नहीं, सेना प्रमुख अब शहबाज सरकार से फेक न्यूज को रोकने और लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी के दुरुपयोग को रोकने के लिए कड़े कानून और नियम लागू करने की अपील की है. साथ ही जो फेक न्यूज फैलाते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इससे साफ पता चलता है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख को सोशल मीडिया पर लोगों के लिखने से कितना डर लग रहा है.
यह भी पढ़ेंः ‘पाकिस्तान में खेलने के लिए मर रहे हैं विराट कोहली…’, चैंपियंस ट्रॉफी पर शोएब अख्तर के बिगड़े बोल