नई दिल्ली. भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैंस के साथ अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े पोस्ट करती रहती हैं. अब रानी चटर्जी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘माइके के टिकिट कटा दी पिया’ के सेट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका लुक चर्चा में आ गया है.
रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘माइके के टिकिट कटा दी पिया’ के सेट से एक लेटेस्ट वीडियो की झलक फैंस को दिखाई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रानी चटर्जी लाल रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. उनके मांग में सिंदूर भी साफ नजर आ रहा है. वह मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाती दिख रही हैं.
कैप्शन में लिखी ये खास बात
वीडियों में ‘माइके के टिकिट कटा दी पिया’ की शूटिंग झलक दिखाते हुए रानी चटर्जी ने कैप्शन में लिखा, ‘फिल्म की शूटिंग की सबसे अच्छी बात है कि इससे गांव के जीवन का बहुत अच्छा अनुभव मिलता है. माइके के टिकिट कटा दी पिया के सेट पर.’ उनके इस वीडियो को फैंस जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं.