बरामद पिस्टल और पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के थाना बाह की बटेश्वर चाैकी प्रभारी की पिस्टल गायब होने के मामले का शुक्रवार को खुलासा हो गया। थाने के मालखाने से नहीं, बल्कि पिस्टल बटेश्वर चाैकी से चोरी हुई थी। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें चाैकी पर खाना बनाने आने वाला युवक शामिल है। उसने दोस्त की मांग पर पिस्टल चोरी की थी। उधर, चाैकी प्रभारी ने मालखाने में पिस्टल जमा करने का दावा किया था, जिससे अब भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।