{“_id”:”67674228b3feb23a090726b4″,”slug”:”central-mali-village-attacks-updates-suspected-jihadists-killed-several-people-casualties-news-in-hindi-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mali Attacks: पश्चिम अफ्रीका के मध्य माली में संदिग्ध जिहादी हमला, 20 लोगों की नृशंस हत्या; गांवों में आगजनी”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
माली में जिहादियों का बड़ा हमला – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां संदिग्ध जिहादियों ने शुक्रवार को माली के उग्रवाद प्रभावित मोप्ती क्षेत्र के गांवों पर हमला किया, जिसमें 20 से अधिक लोग मारे गए। सूत्रों ने बताया कि हमलावरों ने दिन और शाम को बांदीगरा क्षेत्र के छह गांवों में लूटपाट की और उन्हें आग के हवाले कर दिया।
Trending Videos
मोटरसाइकिलों पर सवार थे हमलावर
हमले को लेकर सूत्रों ने बताया कि हमलावर बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे। उन्होंने पहले एक गांव पर हमला किया, जहां सभी को मार डाला और गांव को नष्ट कर दिया। हालांकि माली के सत्तारूढ़ सैन्य जुंटा की तरफ से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
अल कायदा और आतंकवादी समूहों से जूझ रहा माली
माली अल कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादी समूहों से जूझ रहा है, जिन्होंने 2012 में तुआरेग विद्रोह के बाद देश के उत्तर में अपनी जड़ें जमा ली थीं। तब से यह आतंकवादी समूह साहेल क्षेत्र के अन्य देशों में फैल गए हैं, जहां उन्होंने हजारों लोगों को मारा और लाखों को बेघर कर दिया।