Prashant Kishor News: जन सुराज (Jan Suraaj) के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. ये भविष्यवाणी 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) में सीएम के चेहरे से जुड़ा हुआ है. दरअसल लगातार एनडीए में सीएम के चेहरे को लेकर बयानबाजी हो रही है. सवाल उठ रहा है कि किसके नेतृत्व में एनडीए 2025 का चुनाव लड़ेगा? इस पर अब पीके ने बड़ा बयान दे दिया है. जेडीयू की कितनी सीटों पर जीत होगी इसको लेकर भी उन्होंने दावा किया है.
जन सुराज की ओर से सोमवार (23 दिसंबर) को प्रशांत किशोर का एक बयान जारी किया गया है. इसमें पीके ने यह कहा है कि नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जन सुराज पार्टी के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. यह बयान प्रशांत किशोर पहले भी दे चुके हैं.
‘बिहार की जनता सबसे अधिक नीतीश कुमार से नाराज’
प्रशांत किशोर ने कहा कि जेडीयू एनडीए के साथ लड़े या महागठबंधन के साथ, अगले चुनाव में उन्हें 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि आज अगर बिहार की जनता किसी से सबसे ज्यादा नाराज है तो वो हैं नीतीश कुमार. जनता नीतीश के अफसर राज से परेशान है. बीजेपी भी जानती है कि नीतीश कुमार आज राजनीतिक बोझ बन चुके हैं और कोई कंधा उन्हें उठा नहीं सकता, लेकिन नियति ने भी ऐसी व्यवस्था बना दी है जिसके चलते बीजेपी के लिए मजबूरी हो गई है कि उन्हें अगला चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ना होगा. नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे. जन सुराज पार्टी के लिए इससे अच्छी बात और कुछ नहीं हो सकती.
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने चुनौती दी है कि अगर हिम्मत है तो बीजेपी अगला चुनाव नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके लड़े. अगर ऐसा हुआ तो जो 2020 के चुनाव में जेडीयू के साथ हुआ वही इस बार जेडीयू के साथ-साथ बीजेपी का भी होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार के बच्चों की चिंता करने की जगह बीजेपी ने दिल्ली में चंद सांसदों के लालच में बिहार को नीतीश कुमार के हवाले कर दिया. बीजेपी जानती है कि नीतीश कुमार कुछ नहीं कर रहे हैं इसलिए अगले चुनाव में जनता जेडीयू और बीजेपी दोनों को सबक सिखाएगी.
यह भी पढ़ें- 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व पर अब आया सम्राट चौधरी का बयान, PM मोदी का क्यों लिया नाम?