लखनऊ। भारत के क्षय रोग उन्मूलन प्रयासों की दिशा में और टीबी उन्मूलन पर 100 दिवसीय सघन अभियान के अंतर्गत, आरडीएसओ अस्पताल में दिनांक 27/12/2024 को एक टीबी स्क्रीनिंग शिविर (निक्षय शिविर) का आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान कुल 14 रोगियों की टीबी के लिए जांच की गई।
इस अभियान का लक्ष्य विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले समूहों में छूटे हुए टीबी मामलों को ढूंढना, उनका इलाज करना और टीबी से होने वाली मौतों को कम करना है। इस शिविर के दौरान डॉ. कमल किशोर/पीसीएमओ, डॉ. ज्योत्सना, डॉ. अनुज कुमार सिंह और आरडीएसओ अस्पताल के कर्मचारी भी उपस्थित थे।