सोने की चमक हर किसी को भाती है. लेकिन ज्योति में कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है, जिन्हें सोना पहनने से बचना चाहिए. क्योंकि सोना इनके जीवन पर अशुभ प्रभाव डाल सकता है.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि जिस प्रकार कुछ रत्नों जैसे नीलम, पन्न, पुखराज आदि सभी राशियों के लोग नहीं पहन सकते, उसकी तरह सोना पहनना भी कुछ राशियों के लिए शुभ नहीं माना जाता है.
आइये जानते हैं ऐसी राशियों के बारे में जिनके लिए सोना पहनना नहीं है उपयुक्त. ज्योतिष की माने तो इन राशियों के लोग अगर सोना धारण करते हैं तो इन्हें खासकर तौर पर सेहत, आर्थिक नुकसान और दुर्घटना आदि की संभावनाएं रहती हैं.
वृषभ (Taurus): यह शुक्र के स्वामित्व वाली राशि है. शुक्र को वैसे तो धन, संपत्ति और लग्जरी लाइफ का कारक माना जाता है. लेकिन सोना का संबंध गुरु ग्रह से होता है. गुरु और शुक्र के बीच शत्रुता का भाव होने के कारण वृषभ राशि वालों के लिए सोना पहनना शुभ नहीं माना जाता है. इससे जीवन में चुनौतियां बनी रहती है.
मिथुन (Gemini): इस राशि के स्वामित्व बुध ग्रह हैं. गुरु के साथ बुध ग्रह का संबंध भी शत्रुता वाला ही होता है. इसलिए मिथुन राशि वालों के लिए भी सोना पहनना बहुत ज्यादा लाभकारी नहीं होता. इन राशियों के लोग यदि सोना धारण करते है तो उन्हें आर्थिक परेशानी, स्वास्थ्य में गिरावट आदि का सामना करना पड़ता है.
मकर (Capricorn): शनि के स्वामित्व वाली राशि मकर के लिए भी सोना उपयुक्त नहीं माना जाता है. सोना धारण करने से आपके जीवन में कई तरह के नकारात्मक बदलाव हो सकते हैं और निर्णय लेने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius): मकर की तरह ही कुंभ राशि के स्वामी भी शनि हैं. इसलिए कुंभ राशि वालो के लिए सोना पहनना बहुत ज्यादा शुभ नहीं होता है. इससे पारिवारिक जीवन में परेशानियां रहती हैं और करियर में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
Published at : 28 Dec 2024 03:07 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज