मासूम चेतना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी चेतना (3) को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम उसके करीब पहुंच गई है। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल इस समय मौके पर मौजूद हैं। ASP और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल और घटनास्थल से अस्पताल के रास्ते पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। मासूम चेतना को बाहर निकालते ही अस्पताल ले जाया जाएगा। एम्बुलेंस सर्विस लाइन से अस्पताल पहुंचेगी। घटनास्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर अब पुलिस सख्ती बरत रही है।