नई दिल्ली. साल 2024 में अगर कोई बॉलीवुड कपल सुर्खियों में रहा तो वो कोई और नहीं बल्कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हैं. दोनों के प्यार के किस्सों के सुगबुगाहट तो कई सालों से था, लेकिन दोनों ने कभी किसी को भी हवा नहीं लगने दी. दोनों साल 2022 में ही सगाई कर चुके हैं और इस बात का खबर उन्होंने शादी के बाद सगाई के दो साल पूरे होने के बाद दिए. कपल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहा है. लगातार तस्वीरों और वीडियों के साथ वह फैंस को अपने ट्रीप से रूबरू कर रहे हैं. हाल ही में सोनाक्षी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी सगाई का जिक्र करते हुए एक बेहद शानदार वीडियो शेयर किया है.
‘लुटेरा’ एक्ट्रेस ने अब उनके स्काईडाइविंग एडवेंचर का एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में दोनों को हाथ पकड़ते और हवा में ‘रॉक-पेपर-सीजर्स’ खेलते देखा जा सकता है.
2024 को सबसे ऊंचे नोट पर अलविदा
सोनाक्षी सिन्हा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ’30 दिसंबर 2022 को हमारी सगाई हुई थी… 2 साल बाद, हमने इसे एक प्लेन से कूदकर मनाने का फैसला किया!!!!! 2024 को सबसे ऊंचे नोट पर अलविदा कह रहे हैं… 2025 में हमारे लिए क्या है, इसका इंतजार नहीं कर सकती!! नया साल मुबारक हो सबको!! इसे अपना सबसे अच्छा बनाएं.’
हवा में खेला ‘रॉक-पेपर-सीजर्स’
वीडियो में पहले जहीर इकबाल को प्लेन से कूदते हुए दिखाया गया है, उसके बाद सोनाक्षी दिख रही हैं. इस दौरान दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं था और वे हाथ पकड़ते नजर आए. इसके बाद वे ‘रॉक-पेपर-सीजर्स’ खेलते दिखे। जहीर और सोनाक्षी को चिल्लाते और स्काईडाइविंग के अनुभव का आनंद लेते देखा गया.