नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के मुख्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में महाप्रबंधक, श्री अशोक कुमार वर्मा द्वारा संरक्षा कोटि से जुड़े उन कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया, जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान दुर्घटना की संभावनाओं को समाप्त करने एवं ऐसी आपदाओं के प्रति सतर्क और जागरूक रहकर कार्य किया। इन पुरस्कार विजेताओं में उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के भी दो कर्मचारी क्रमशः श्री शिवकुमार/पॉइंट्समैन/जलालगंज तथा श्री जितेंद्र कुमार मिश्रा/स्टेशन मास्टर/माँ चंद्रिका देवी धाम अंतू हैं, जिन्होंने अपनी उल्लेखनीय एवं अनुकरणीय कार्यशैली द्वारा पुरस्कार विजेताओं को सूची में अपना नाम अंकित किया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस.एम.शर्मा ने इन पुरस्कार विजेता कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बधाई दीं तथा मण्डल के सभी कर्मचारियों का आवाहन करते हुए उनसे इसी प्रकार की कार्यप्रणाली का अनुसरण करते हुए कार्य करने की अपेक्षा की। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री समर्थ गुप्ता ने भी कर्मचारियों की इस उपलब्धि पर हर्ष प्रकट किया।