लखनऊ। मंडलीय कार्यालय में मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस.एम.शर्मा द्वारा टिकट चेकिंग में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करके रेल राजस्व में वृद्धि करने वाले तथा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट यात्री सेवा प्रदान करने वाले मण्डल के वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग शाखा के कुल 08 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इन कर्मचारियों के नाम क्रमशः सर्वश्री प्रमोद कुमार भसीन/मुख्य टिकट निरीक्षक /लखनऊ, श्री राजेन्द्र प्रसाद जुयाल/ मुख्य टिकट निरीक्षक/लखनऊ, श्री धर्मेन्द्र कुमार/चल टिकट निरीक्षक/लखनऊ, श्री अरविन्द कुमार सिंह-1/ चल टिकट निरीक्षक /वाराणसी, श्री राकेश कुमार/ चल टिकट निरीक्षक/सुल्तानपुर, श्री दिनेश कुमार मिश्रा/टिकट परीक्षक/वाराणसी एवं श्री राज हंस शंकर/टिकट परीक्षक/वाराणसी हैं। उल्लेखनीय है कि इन पुरस्कार विजेताओं में एक नाम श्री संजय पाल का भी है। जोकि मण्डल के मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। श्री संजय पाल जोकि दिनांक 14.12.24 को गाड़ी संख्या 14208 पद्मावत एक्स्प्रेस पर कार्य कर रहे थे। कार्य के दौरान उन्होंने लखनऊ से बछरावां के बीच गाड़ी के द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच की बर्थ संख्या 49-50 पर मूल्यवान सामान और आभूषणों से भरा एक बैग पाया। विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि इस बर्थ पर यात्रा करने वाले यात्री लखनऊ में उतर गए थे। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए श्री पाल ने इस बैग को अपनी सुपुर्दगी में लेते हुए प्रशासन को इसकी सूचना दी तथा यात्री के आने पर नियमानुसार कार्यवाही करने के बाद इस बैग को सही सलामत अवस्था में यात्री को सौंप दिया गया। इस अनुकरणीय कार्य से श्री संजय पाल ने ईमानदारी एवं समर्पित कार्यप्रणाली की एक अद्भुत मिसाल प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस.एम.शर्मा ने पुरस्कार विजेता कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इन कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा करते हुए उनसे भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता एवं संकल्पित भावना से कार्य करने की अपेक्षा की। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री कुलदीप तिवारी ने भी कर्मचारियों की इस उपलब्धि पर हर्ष प्रकट किया।