1 of 6
लखनऊ हत्याकांड
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
राजधानी लखनऊ में चार बहनों और मां का कत्ल करने वाले असद ने 18 दिसंबर को एक शिकायती पत्र लिखा, जिसमें उसने अपनी पीड़ा बताते हुए पीएम मोदी, सीएम योगी के अलावा जिले के तमाम अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। इस शिकायती पत्र में उसने अपील की थी कि क्षेत्र के ही कुछ लोगों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।
2 of 6
पड़ोस की दुकान, जिससे पूर्व में हुआ झगड़ा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
असद के पिता ने इस शिकायती पत्र में लिखा है कि 18 दिसंबर को उनके घर पर पथराव किया गया। मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। उसने डायल 112 पर फोन कर पुलिस भी बुलाई, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बात से वो बुरी तरह आहत हो चुके थे। इसी वजह से हिंदू धर्म अपनाने और अपने मकान में मंदिर बनवाने की घोषणा कर दी। साथ ही परिवार के लोगों की सुरक्षा के लिए गुहार भी लगाई थी।
3 of 6
आरोपी युवक का परिवार
– फोटो : अमर उजाला
असद के पिता बदर की ओर से ये शिकायती पत्र पीएम मोदी, सीएम योगी के अलावा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, नई दिल्ली के अलवा आगरा के जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, पुलिस उपआयुक्त, थाना छत्ता सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त और थाना ट्रांस यमुना के थाना प्रभारी का नाम है।
4 of 6
आगरा में आरोपी के घर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इस पत्र में लिखा है कि वो मकान संख्या-183 इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया का रहने वाला है। उसके पड़ोसी और उनके रिश्तेदार अपराधी किस्म के लोग हैं। वो अपने घर में छोटी सी परचून की दुकान चलाता है। आरोपियों ने 16 दिसंबर की शाम पांच बजे ऑटो से उसकी दुकान में टक्कर मरवाई, जिससे उसकी छोटी बेटी आलिया के हाथ में चोट लग गई। पीड़ित ने थाने में शिकायत की, तो थाना पुलिस ने राजीनामा कराकर मामला रफादफा कर दिया।
5 of 6
असद के घर के बाहर जमा लोगों की भीड़
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इसके बाद 18 दिसंबर को सुबह आठ बजे आरोपियों ने उसके घर पर पथराव कर दिया। बेटियों से अभद्रता की गई। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उसने दो बार डायल 112 पर फोन किया। दोनों बार पुलिसकर्मी आए, लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई करने की जगह उल्टा उसे ही डांट फटकार कर चले गए।