नई दिल्ली. सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बहुत जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं. इसमें वह वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे. हाल ही में सुनील शेट्टी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से अपने बेटे के करियर की इस बड़ी अचीवमेंट को लेकर बारे में बात की. साथ ही दिलजीत दोसांझ की इंटरनेशनल पॉपुलैरिटी की तारीफ भी की.
न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील शेट्टी ने अपनी खुशी जाहिर की कि उनके बेटे अहान को बॉर्डर 2 में इतने प्रतिष्ठित एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं क्योंकि दिलजीत के साथ अहान को भी मौका मिल रहा है फिल्म बॉर्डर 2 में काम करने का. बेटा काम कर रहा है तो मुझे बहुत खुशी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जाना जाता है तो आशीर्वाद हमेशा रहेगा. मैं यही चाहूंगा कि वह और बड़ा स्टार बन जाए.’
अगले साल रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’
सनी देओल की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 के लिए फैंस उत्साह बढ़ता जा रहा है. यह 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसके भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूसर्स हैं. सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी माना शेट्टी के साथ स्वर्ण मंदिर की यात्रा की एक मोनोक्रोम तस्वीर पोस्ट की.
‘तड़प’ फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू
बताते चलें कि अहान शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत ‘तड़प’ से की. यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी. इसमें तारा सुतारिया भी लीड रोल में नजर आई थीं. ‘तड़प’ में अहान शेट्टी की दमदार परफॉर्मेंस को खूब पसंद सराहा गया. दरअसल यह मूवी तेलुगु की हिट फिल्म ‘आरएक्स 100’ की हिंदी रीमेक था. डेब्यू फिल्म तड़प के लिए अहान शेट्टी ने 10 से 12 किलो अपना वजन भी बढ़ाया था. इस फिल्म का डायरेक्शन मिलन लूथरिया ने किया था.
Tags: Ahan Shetty, Diljit Dosanjh, Entertainment news., Suniel Shetty
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 16:47 IST