नई दिल्ली. मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर में सस्पेंस थ्रिलर ‘मनचलों की मस्ती’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया. मूवी का ट्रेलर एक ऐसी कहानी की झलक दिखाता है, जिसमें सस्पेंस-ड्रामा का अनूठा मिश्रण है. ‘सेटलमेंट’ में अपने अभिनय के लिए वाहवाही बटोर चुके आकाश कुमार मित्तल ने इस फिल्म में एक चैलेंजिंग भूमिका निभाई है. आकाश के सहायक कलाकारों में करुणा सिंह, कल्पना, साक्षी श्रेया आदि शामिल हैं. ये भी ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में भी मौजूद थे.
भूतिया बैकग्राउंड स्कोर और रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन्स से भरपूर ‘मनचलों की मस्ती’ का ट्रेलर रोमांच से भरी कहानी की ओर इशारा करता है. एक्टर आकाश कुमार मित्तल ने कहा, ‘हम एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे, जो दर्शकों को अंत तक केवल अनुमान लगाने पर मजबूर करे. यही वजह रही कि पूरी टीम ने इस फिल्म को बनाने में दिन-रात एक कर दिया है.
यहां पर देखिए फिल्म का ट्रेलर-
सस्पेंस और रोमांच से भरपूर होगी फिल्म
मनोरमा पिक्चर्स एंड एंटरटेनमेंट और विजय एंड टू स्टार्स एंटरटेनमेंट मिलकर इस फिल्म को लेकर आए हैं. इस फिल्म का पूरे देश में वितरण का अधिकारी फर्स्ट फिल्म स्टूडियो एलएलपी के पास है. दिनेश शाहदेव द्वारा निर्देशित, विजय कुमार अग्रवाल द्वारा निर्मित और संदीप स्वरांश व शाहदेव द्वारा लिखित आकाश कुमार मित्तल की लीड रोल से सजी फिल्म में रहस्य-रोमांच से भरपूर होने का वादा करती है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
‘मनचलों की मस्ती’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे है. बताते चलें कि आकाश कुमार मित्तल फिल्म ‘मनचलों की मस्ती’ इसी महीने थिएटर्स में दस्तक देगी. यह मूवी 10 जनवरी 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Tags: Bollywood film, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 18:00 IST