लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा हेतु मण्डल रेल प्रबन्धक स्तर पर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परि0) श्री विक्रम कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा0) श्री राजीव कुमार तथा शाखाधिकारियों की उपस्थिति में लखनऊ मण्डल के 30 कर्मचारियों को रेल सेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान एवं विशेष प्रशंसनीय कार्याे के निष्पादन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदानकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार ने पुरस्कृत होने वाले सभी रेल कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि आपके द्वारा किये गये अच्छे कार्यो से लखनऊ मण्डल का नाम ऊचां हुआ है। इसे आपको आगे भी बनाये रखना है। आपके द्वारा किये गये अच्छे कार्यो से प्रेरित होकर मण्डल के अन्य साथी कर्मचारी भी आप से प्रेरणा लेगें।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापित वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं कर्मचारियों की सूची इस प्रकार है:-
चिकित्सा विभाग से श्रीमती सुशीला, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक बादशाहनगर, जनसम्पर्क से श्री लालचंद ट्रैक मेंटेनर-।। लखनऊ, यांत्रिक/इएनएचएम से श्री उदयराज मीना, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/फ्रेट एवं इएनएचएम लखनऊ, भंडार से श्री रामानंद डिपो सहायक/भंडार लखनऊ, परिचालन से श्री अभिषेक मिश्रा स्टेशन अधीक्षक गोमतीनगर एवं श्री संतोष कुमार कांटावाला लखनऊ, सिगनल एवं दूरसंचार से श्री प्रकाश मिश्रा सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिगनल गोरखपुर, एवं श्री अनिल कुमार ईएसएम/सिगनल परसेंडी, रेलवे सुरक्षा बल से श्री मनोज कुमार सिंह, निरीक्षक/रेसुब सीतापुर, श्री जसबीर सिंह निरीक्षक/रेसुब लखनऊ, विद्युत/सामान्य से श्री अखिलेश सरोज हेल्पर/विद्युत पावर बादशाहनगर, श्री देवा टेक्नीशियन।।/आनन्दनगर पावर, कार्मिक से श्री अनिल कुमार, मुख्य कार्यालय अधीक्षक एवं श्री संतोष कुमार गुप्ता मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक लखनऊ, लोको शेड/गोण्डा से श्री तेजराम मीणा, एमसीएम/ट्रैक्शन मोटर श्री दिनेश कुमार मीना, टेक्नीशियन/समाडि, इंजीनियरिंग से श्री शिवम सिंह ट्रैकमेंटेनर मनकापुर, श्री संतोष कुमार ट्रैकमेंटेनर-।।। मनकापुर, श्री रवि कुमार पेटर-। बढ़नी, श्री जगजीवन ट्रैकमेंटेनर-।।। जरवल रोड एवं श्री दृगपाल लोहार-। जरवलरोड, लेखा से श्री श्याम नारायण मिश्रा लेखा सहायक लखनऊ, विद्युत/परिचालन से श्रीमति श्रुति वाजपेयी कार्यालय अधीक्षक लखनऊ, वाणिज्य विभाग से श्री अभिनव सिन्हा, मंडल वाणिज्य निरीक्षक लखनऊ एवं श्री सतीश चन्द्र हम्माल लखनऊ, श्री अर्जित सिंह सीसीटीसी लखनऊ, राजभाषा से डा.सोनल श्रीवास्तव वरिष्ठ अनुवादक लखनऊ, मंरेप्र सेल से श्री आशीष कुमार सामान्य सहायक लखनऊ, श्री राकेश सिंह बाथम, मोटर वाहन चालक लखनऊ तथा श्री ओम प्रकाश यादव, मोटर वाहन चालक लखनऊ।