Priya Bapat Struggle Story: बॉलीवुड के कई सितारे हैं जिन्होंने बड़ा नाम बनाने के लिए खून-पसीना एक किया. कोई चॉल में रहा, तो कोई सड़कों पर सोया. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रिया बापट (Priya Bapat) की कहानी भी ऐसी है. उन्होंने सालों तक चॉल में जिंदगी गुजारी. काम पाने के लिए 100 बार रिजेक्शन को झेला. तब जाकर उन्हें संजय दत्त के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिया बापट की कहानी
प्रिया बापट बॉलीवुड के साथ मराठी इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम हैं. साल 2023 में उन्होंने मुन्ना भाई एमबीबीएस से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस मूवी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था. संजय दत्त लीड रोल में थे. फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई में भी एक्ट्रेस को देखा गया था.
25 साल चॉल में गुजारी जिंदगी
मुंबई के दादर रानडे रोड पर बनी एक चॉल में वो रहती थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने इस बारे में बताया था कि उन्होंने 25 साल चॉल में गुजारे है. शादी के बाद उन्होंने चॉल में रहना छोड़ा. एक्ट्रेस के पति का नाम उमेश कामत है.
100 बार किया रिजेक्शन का सामना
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि पहले टीवी विज्ञापन को पाने के लिए उन्होंने 100 बार रिजेक्शन को फेस किया था. सिटी ऑफ ड्रीम्स और रफूचक्कर जैसे कई प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुकी हैं. मराठी सिनेमा देखने वाले फैंस प्रिया को बहुत प्यार देते हैं.
प्रिया बापट
इसे भी पढ़ें – इस फेमस एक्ट्रेस के साथ बहुत बुरा हुआ! रंग-रूप बना ‘श्राप’…हाथ से गई बड़ी फिल्म, बिग बॉस में आ चुकी नजर
2 मिलियन फैंस करते हैं फॉलो
इंस्टाग्राम पर प्रिया फैंस के साथ अपनी जिंदगी के खास पल शेयर करती हैं. उन्होंने 2 मिलियन, यानी 20 लाख यूजर्स फॉलो करते हैं. प्रिया का फैशन सेंस लोगों को बहुत पसंद आता है. हर इवेंट पर वो एक अलग अंदाज में नजर आती हैं.
कभी जैकी श्रॉफ भी रहते थे चॉल में
आज लाखों करोड़ों कमाने वाले सितारों ने भी अपनी जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया है. इस लिस्ट में जैकी श्रॉफ का नाम शामिल है. एक समय पर वो भी चॉल में रहते थे. रणवीर अल्लाहबादिया से बात करते हुए अभिनेता ने अपनी स्ट्रग्ल लाइफ को याद किया था. आज भी सपनों में अभिनेता खुद को चॉल के शेयरिंग बाथरूम की लाइन में खड़ा हुआ देखते हैं.
Tags: Bollywood news, Entertainment, Local18
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 18:37 IST