1 of 6
बॉलीवुड सितारे और उनके बच्चे
– फोटो : अमर उजाला
जब कोई भी सितारा माता-पिता बनता है तो लोगों को बच्चे की एक झलक देखने और नाम जानने की बहुत उत्सुकता रहती है। हालांकि, आज के समय में लोग अपने बच्चों का नाम इतना खोज-परख कर रखते हैं कि यह अब एक ट्रेंड बन गया है। तो आज की इस खबर में हम आपको उन सितारों के बच्चों के नाम बताने जा रहे हैं, जो बेहद यूनिक है और फैंस इससे इंस्पायर होकर अपने बच्चों के लिए भी यही नाम सेलेक्ट करते हैं।

2 of 6
प्रिंस-युविका की बेटी इक्लीं
– फोटो : इंस्टाग्राम @yuvikachaudhary
प्रिंस-युविका की बेटी इक्लीं
टीवी स्टार प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने नए साल पर अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया था। प्रिंंस-युविका ने कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें वह अपनी बेटी को गोद में उठाए नजर आ रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘मेरा क्रिसमस, मेरा नया साल, मेरी दुनिया केवल तुम हो, मेरी छोटी राजकुमारी।’ इसके साथ हैशटैग इक्लीं भी लिखा।

3 of 6
आदित्य-श्वेता की बेटी त्विषा
– फोटो : इंस्टाग्राम @adityanarayanofficial
आदित्य-श्वेता की बेटी त्विषा
आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल एक बेटी के माता-पिता के हैं। सिंगर फैंस को अपनी बेटी का चेहरा भी दिखा चुके हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी बेटी का नाम त्विषा रखा था। इसका मतलब होता है रोशनी और सूरज की किरणें। हालांकि, सिंगर की बेटी के सही नाम का मतलब उगता हुआ सूरज है।

4 of 6
आलिया-रणबीर की बेटी राहा
– फोटो : इंस्टाग्राम @aliaabhatt
आलिया-रणबीर की बेटी राहा
बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल्स में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी अपनी बेटी का नाम बहुत ही यूनिक रखा है। दोनों ने अपनी प्यारी बेटी का नाम राहा कपूर रखा है। बता दें कि राहा के नाम का मतलब खुशी होता है। यह बात तय है कि आपने इससे पहले यह नाम कभी नहीं सुना होगा, लेकिन कपल की बेटी के नामकरण के बाद यह नाम अब हर कोई सुन रहा है।

5 of 6
अनुष्का-विराट के बेटे अकाय
– फोटो : इंस्टाग्राम @anushkasharma
अनुष्का-विराट के बेटे अकाय
अनुष्का शर्मा ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली है, लेकिन वह अक्सर मीडिया लाइमलाइट का हिस्सा रहती हैं। अभिनेत्री दो बच्चों की मां हैं। उन्होंने अपने दोनों ही बच्चों का नाम बेहद यूनिक रखा है। अनुष्का की बेटी का नाम वामिका है, जो मां दुर्गा का ही पर्यायवाची शब्द है और उन्होंने अपने बेटे का अकाय रखा है। इस नाम का मतलब निराकार होता है।