नई दिल्ली. भोजपुरी फिल्मों के पावरस्टार पवन सिंह आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनका जन्म आज ही के दिन यानी 5 जनवरी 1986 में हुआ था. पवन सिंह एक एक्टर के साथ-साथ मशहूर सिंगर भी हैं और वह राजनीति में भी सक्रिय हैं. वे भोजपुरी फिल्म उद्योग में अपने कामों के लिए जाने जाते हैं.
पवन सिंह का जलवा अब बॉलीवुड में भी देखने को मिल रहा है. राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ में पवन सिंह द्वारा गाया हुआ गाना ‘आई नहीं’ आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर है. पवन सिंह के बर्थडे पर उनका एक पुराना गाना इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है, जो साल 2016 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था.
उस गाने का नाम है ‘छलकत हमरो जवनिया’. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 56 करोड़ 14 लाख बार देखा जा चुका है. लोग आज इस वीडियो पर कमेंट कर पवन सिंह को उनके जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं. इस गाने में पवन सिंह के साथ काजल राघवानी नजर आ रही हैं. एक वक्त भोजपुरी भी पवन और काजल की जोड़ी काफी मशहूर थी.
बता दें, पवन सिंह को प्रतिज्ञा (2008), सत्या (2017), क्रैक फाइटर (2019), राजा (2019), शेर सिंह (2019), मेरा भारत महान (2022), हर हर गंगे (2023) आदि भोजपुरी फिल्मों के लिए जाना जाता है. पवन सिंह की देशभर में गजब की फैन फॉलोइंग है. लोग उनके नए-नए गानों के अलावा उनकी नई-नई फिल्मों के इंतजार में रहते हैं.
पवन सिंह का जन्म बिहार के आरा के पास जोकहरी गांव में हुआ था. उन्होंने अजीत सिंह (अपने चाचा) से गायन सीखा. उन्होंने एचएनके (+2) स्कूल, आरा से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. कम उम्र से ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया था और अब उनके प्रशंसक उन्हें उनकी शानदार गायकी के कारण भोजपुरी इंडस्ट्री का पावर स्टार कहते हैं.
Tags: Bhojpuri Song, Pawan singh
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 19:19 IST